नोटबंदी पर नीतीश ने पीएम मोदी की हिमायत की ।
नोटबंदी को लेकर प्रधानमंत्री को कोसने वाले नेताओ की लंबी लाईन से निकल कर नितीश कुमार इकलौते नेता निकले जो विपक्ष में रह कर प्रधानमंत्री के इस कदम की हिमायत की ।
उन्होंने कहा कि इस प्रतिबंध से दो नंबर और जाली नोट वह अपने आप समाप्त होगा और दो नंबरी कारोबार कर कालाधन पैदा करने वालों का कालाधन बर्बाद होगा. नीतीश ने कहा कि वे चाहते हैं कि इससे भी आगे काम होना चाहिए. हम तो चाहते हैं लोगों की जो बेनामी संपत्ति है इस पर भी जरा नजर रखिए. ये दो नंबर की कमाई के जरिए जो लोग बेनामी संपत्ति अर्जित करते हैं, उस बेनामी संपत्ति पर भी हमला केंद्र सरकार को अतिशीघ्र करना चाहिए.
उन्होंने कहा कि किसान, व्यापारी, मजदूर और शिक्षक सहित सभी अपनी मेहनत की बदौलत दो पैसा कमाते हैं पर दो नंबरी कारोबारी बिना मेहनत किए आनंद का जीवन जीता है. नीतीश ने 500 और 1000 रूपये के नोट पर प्रतिबंध लगाए जाने से लोगों को हो रही कठिनाई की ओर इशारा करते हुए कहा कि इसका ठीक ढंग से कारगर उपाए निकाला जाना चाहिए.